रायगढ़: शंकर भगवान के बाद अब नगर निगम ने “बजरंग बली” को भेजा नोटिस ! 400 रुपए निगम कार्यालय आकर जमा करने जारी कर दिया आदेश… जानिए पूरा मामला…

IMG-20221020-WA0003.jpg

रायगढ़। नगर निगम द्वारा एक अजीबो गरीब मामला को अमलीजामा पहनाया गया है। निगम ने जल कर की वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति विशेष के नाम से नोटिस जारी न कर, बजरंग बली के नाम से ही नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस जारी होने के बाद यह खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई। नोटिस की कॉपी व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर होने लगा। जिसके बाद शहर में राम भक्तों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला। भाजपा ने तो इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और शाम को पार्टी कार्यालय में भाजपा नेताओं व पार्षदों की बैठक भी आहूत की गई, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई।

आपको बता दें कि शहर में जल कर की वसूली के लिए नगर निगम नोटिस जारी कर रहा है। फरवरी और मार्च माह का एक साथ बिल वसूल किया जा रहा है। नोटिस भेजने की निगम को इतनी हड़बड़ी थी कि उन्होंने बजरंग बली के नाम से ही नोटिस जारी कर दिया। यह मामला वार्ड क्रमांक 18 स्थित बजरंग बली मंदिर का है। जहां बजरंग बली के नाम से नोटिस जारी किया गया है। दरअसल यह नोटिस मंदिर प्रशासन के किसी व्यक्ति के नाम से जारी किया जाना था। लेकिन निगम के अफसरों और कर्मचारियों को हड़बड़ी इतनी थी कि उन्होंने बजरंग बली को ही हितग्राही बनाकर नोटिस काट दिया। अब शहर में इसी बात को लेकर बवाल मचा हुआ है।

प्रशासन आए दिन ऐसी गलतियां कर सुर्खियां बटोर रहा है। भाजपा ने तो इस मुद्दे तुरंत लपक लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे हिंदू देवी देवताओं का अपमान बताते हुए पूरी सरकार व कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं, शाम बीजेपी कार्यालय में एक बैठक भी बुलाई गई, जिसमें भाजपा के पार्षद व नेतागण शामिल हुए।

शंकर भगवान को भी भेज चुके नोटिस

यह पहली बार नहीं है जब रायगढ़ के अफसरों से गलती हो रही है। इससे पहले भी एसडीएम कार्यालय रायगढ़ ने कौहाकुंडा स्थित भगवान भोले शंकर को उनके मंदिर से बेदखली का नोटिस भेज दिया था। इस मामले में काफी हंगामा मचा था। मोहल्लेवासियों ने पेशी तारीख को वहां से एक शिवलिंग को रिक्शे में एसडीएम कार्यालय ले लिया था। बाद में प्रशासन ने अपनी गलती मानी और त्रुटि सुधारी गई।

कनेक्शन पूरे नहीं लेकिन बिल जारी

शहर के कई हिस्सों में अमृत मिशन की पाइप लाइन में गड़बड़ी है। कई हिस्सों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। आए दिन निगम के कर्मचारियों का लोगों से विवाद हो रहा है। ऐसे में निगम अपनी कमियों को दूर करने की बजाए बिल बांटने में ही फोकस कर रहा है।

कलेक्टर को आयुक्त ने दिया जवाब

सोशल मीडिया में बजरंगबली को दिए गए जलकर रसीद वायरल होने के बाद कलेक्टर द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया। जिस पर आयुक्त ने पत्र के माध्यम से उन्हें जवाब देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 18 के माल गोदाम रोड पर निर्मित बजरंगबली मंदिर में 21 दिसम्बर 2021 को स्थानीय आम जनता की मांग पर नल करेक्शन दिया गया था। ताकि मंदिर में आए हुए आगंतुकों को पानी की उपलब्धता हो सके। सर्वजनिक परिसर में दिए गए कनेक्शन को किसी व्यक्ति विशेष के नाम से नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। अपितु उक्त सार्वजनिक स्थलों के नाम से दिए गए हैं। वितरित जलकर की रसीद जो बजरंगबली के नाम से त्रुटि वस जारी हो गया है। जिसका निकाय द्वारा बिल भुगतान तक शुल्क सुनने करते हुए दिल को निरस्त करने की कार्यवाही की गई है साथ ही अभियाचन बिल देयक वितरक को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। यह केवल कार्य एजेंसी के द्वारा वार्ड में लगाए गए कनेक्शन की जांच हेतु स्थल की पहचान के लिए फार्म में लैंड मार्क के रूप में बजरंगबली मंदिर दर्ज किया गया था। अतः कंप्यूटरीकृत सूची से लिस्ट अटैच करते समय नल कनेक्शन के नाम पर देयक जारी हो गया है। जिसे निरस्त कर दिया गया है।

क्या कहते हैं वार्ड पार्षद व नेता प्रतिपक्ष

हमारे आराध्य को टारगेट किया जा रहा है। बजरंगबली का मंदिर मेरे वार्ड में ही है। बिना कनेक्शन के ही अमृत मिशन से 400 रुपए का बिल कट गया है। बजरंगबली के नाम से कटा है। बिना आधार कार्ड के कनेक्शन कैसे दिए ? कोई किसी मंदिर को देता है क्या ? श्री बजरंग जी करके उनके नाम से रसीद काट कर दे दिया गया है। जब कनेक्शन ही नहीं दिए हैं तो बिल कहां से आ गया। इससे पहले भी कौहकुंडा में स्थित शंकर भगवान को भी नोटिस भेजा गया था। मुद्दे को लेकर आज बैठक हुई थी।

(पूनम सोलंकी, वार्ड पार्षद व नेता प्रतिपक्ष)

क्या कहते हैं आयुक्त

जो बिल है वह निरस्त हो गया है। संबंधित को सो काज नोटिस जारी किया गया है। प्राइवेट कनेक्शन के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है,लेकिन सार्वजनिक जगहों पर बिना आधार कार्ड के भी कनेक्शन दिया जा सकता।

संबित मिश्रा, आयुक्त नगर निगम रायगढ़

Recent Posts