अकेले मेला देखने गई पत्नी, पति ने जहर देकर उतारा मौत के घाट…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार….

दशहरे के दिन लड़ाई झगड़े के बाद पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी के पति सूरज को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर की वारदात से पर्दा उठा दिया है.
खुलासा हुआ है कि, आरोपी ने 10 दिन पहले जहर देकर अपनी पत्नी राजकुमारी की हत्या कर दी थी. फिलहाल फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.
दरअसल, इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सूरज है. जो कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला है. फिलहाल फरीदाबाद के एनआईटी एरिया में रहता था. वहीं, आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें आरोपी ने 10 दिन पहले जहर देकर अपनी पत्नी राजकुमारी की हत्या कर दी थी. वहीं, महिला की उम्र 24 साल है और उसकी दो बेटियां हैं.
मृतका के भाई ने आरोपी जीजा के खिलाफ दर्ज कराई FIR
इस दौरान पुलिस ने पीड़ित मृतक महिला के भाई की शिकायत के आधार पर एनआईटी थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन राजकुमारी की शादी 2015 में सूरज के साथ हुई थी. जोकि माली का काम करता है. वह फरीदाबाद के एनआईटी एरिया में रहते थे. मृतक महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा सूरज और उसके दोस्तों ने मिलकर उसकी बहन की हत्या की है, जिसके आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई.
जानिए क्या है मामला?
पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया कि दशहरे के दिन महिला ने अपने पति आरोपी सूरज को दशहरा दिखाने के लिए कहा था, लेकिन सूरज उसको लेकर नहीं गया तो महिला अकेले ही मेला देखने चली गई. सूरज को जब इस बात का पता चला तो उसे गुस्सा आ गया और वह उसे लेने के लिए मेले में पहुंचा. जहां पर उसका उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद महिला जब घर आई तो उसके पति ने फिर से उसके साथ झगड़ा किया. उसके अगले दिन 6 अक्टूबर को आरोपी पति ने गुस्से में आकर पौधों में डालने वाली कीटनाशक दवाई बोतल में डाल कर अपनी पत्नी को पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
UP पुलिस नेशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, पत्नी की मौत के बाद आरोपी पत्नी के शव को लेकर अपने गांव मोहम्मदपुर चला गया और रास्ते में ही उसका मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया. जहां अपने गांव पहुंच कर आरोपी अपनी पत्नी का दाह संस्कार करके सबूत मिटाने की फिराक में था. लेकिन, महिला के भाई को इस बात का पता चल गया और उसने पुलिस को फोन करके यूपी पुलिस को मौके पर बुलाया जिन्होंने दाह संस्कार को रुकवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
आरोपी को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
इसके बाद मृतक महिला के भाई ने फरीदाबाद के एनआईटी थाने में अपनी शिकायत दी, जिसके आधार पर एनआईटी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से महिला का मोबाइल बरामद किया जाएगा और मामले में गहनता से पूछताछ करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

