कलयुगी पिता शेख इरशाद ने बेटी के साथ किया गंदा काम, चाहता था पति पत्नी की तरह रहना…पुलिस हेल्पलाइन से युवती ने मांगी मदद

बगहा में पटखौली ओपी थाना क्षेत्र में एक बेटी ने अपने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
युवती का कहना है कि उसका पिता जबर्दस्ती पति-पत्नी की तरह उसके साथ रहना चाहता है. युवती के बयान पर महिला थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित व लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने को दिए आवेदन में पीड़ित का कहना है कि उसके पिता व सिकटा थाना के लाल सरैया निवासी शेख इरशाद द्वारा विगत छह वर्षों से उसके साथ छेड़खानी की जा रही थी. जिससे तंग आकर 2016 में वह बगहा आई और किराए के मकान में रहती थी.
पिता से अलग रह नौकरी करती थी युवती
युवती ने बताया कि बगहा में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर नौकरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी. हालांकि इस दौरान उसका पिता बार-बार उसके रूम पर आता रहा और उसके साथ छेड़खानी भी करता था. लेकिन लोक लज्जा के कारण वह लगातार चुप रहती थी. हालांकि लड़की ने इसकी शिकायत अपने भाई से की तो भाई ने पिता के साथ मारपीट भी किया. कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा. लेकिन पिछले सप्ताह में पिता आया और रूम पर रहने लगा. इस बीच एक रात को पिता ने बेटी के साथ छेड़छाड़ किया और सुबह ही अपने घर चला गया. तीन दिन पहले लड़की का पिता पुनः लड़की के क्वार्टर पर पहुंचा और उससे जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए प्रयास करने लगा. लोक लज्जा के डर से वह दो दिनों तक चुप रही. इस बीच बाथरूम से लेकर बेडरूम तक लड़की को छेड़ता रहा.
पुलिस हेल्पलाइन से युवती ने मांगी मदद
शनिवार की सुबह लड़की ने पिता को बहला कर सब्जी लाने के लिए भेज दिया एवं इसकी सूचना 112 पर दी. सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पटखौली थाना पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद जांच पड़ताल कर महिला थाना में एफआइआर दर्ज किया गया. इधर पुलिस लड़की का 164 का बयान कराते हुए मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया है. वहीं आरोपित को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है एवं मामले से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर जांच की जा रही है.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

