बरमकेला

बरमकेला: पुलिस के जन जागरूकता अभियान को हल्के मे लेना किसान को पड़ गया भारी, सीम अपडेट के नाम से ठग ने खाते से उड़ाया 92000 ₹, पढ़िए पुरी खबर….

सारंगढ़। गांव गांव में जन चौपाल लगाकर सायबर ठगी से बचने ओर ओटीपी नही बताने के पुलिस के जन जागरूकता अभियान के बाद भी ठगो के चिकनी चुपड़ी बातो में फंसकर बरमकेला अंचल के गौरडीह गांव के निवासी रामानंद चौधरी को सिम कार्ड अपडेट के नाम पर झांसा देकर उसके खाते से 92 हजार रूपये पार कर दिये। प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादितव 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला विकासखंड के ग्राम गौरडीह निवासी रामानंद चौधरी पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 49 वर्ष ने डोंगरीपाली थाना मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका एक खाता ग्राम लेन्ध्रा के स्टेट बैक में खुला है।रामानंद के पास दिनांक 11/10/22 को उसके मोबाईल नं0 पर अज्ञात मोबाईल नं0 8250507498 का काल आया और बोला कि रामानंद के सिम को अपडेट करना पडेगा नहीं तो सिम बंद हो जायेगा। सिम अपडेट करने के रामानंद के मोबाईल में एक 06 अंक का ओटीपी आएगा जिसे बताना तब रामानंद का सीम अपडेट हो जायेगा। उसकी चिकनी चुपड़ी बातो मे आकर रामानंद ने अपने मोबाईल पर आया 06 अंक का ओटीपी को उस अज्ञात मोबाईल कालर को बता दिया। जिसके कुछ देर बाद रामानंद के खाता नं० 30353852734 से 10 रू0 टास्फर हुआ था। फिर अगले दिन दिनांक 12/10/2022 को रामानंद ने अपने मोबाईल पर एसबीआई युनो में जाकर अपने खाता नं० 30353852734 को चेक किया तो उसके खाता से कुल 92000 रू0 गायब हो चुका था। फिर दिनांक 13/10/2022 को लेन्ध्रा के स्टेट बैक से जाकर बैंक का स्टेटमेन्ट निकाल तो उसमें भी 92000 रू0 ट्रांसफर हुआ है। इसको देखकर रामानंद सिर पकड़ कर बैठ गया। डोंगरीपाली पुलिस मे रामानंद ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति मोबाईल 8050507498 पर काल कर आनलाईन ठगी कर लिया है। रामानंद चौधरी की शिकायत पर डोंगरीपाली पुलिस ने अज्ञात मोबाईलधारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *