सारंगढ़ ब्रेकिंग: नवीन जिले सारंगढ़- बिलाईगढ़ मे लगाई जाएगी स्पेशल महिला पेट्रोलिंग…महिला विवेचक करेंगी अपराधों की जांच… एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने “हमर बेटी,हमर मान”के बारे में दी जानकारी…..

Screenshot_2022-10-06-14-40-43-545-edit_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg

सारंगढ़: जेल पारा में दुर्गा समिति के द्वारा नवरात्र के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे सारंगढ़ पुलिस कप्तान एसपी कुकरेजा सम्मिलित हुवे। अजरज की बात ये रही की अन्य एसपी की तरह लाव लश्कर के बिना ही अपने जिले के कार्यक्रम मे शिरकत करने घर से पैदल बिना पुलिस सुरक्षा के सार्वजनिक मंच पर पहुचे और सभी को नवरात्र की बधाई देते हुए उनका अभिवादन किया।

एसपी कुकरेजा ने उक्त मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “हमर बेटी,हमर मान”के बारे में उपस्थित सभी को बताया एव महिला सुरक्षा सम्बंधित जानकारिया भी साझा किए ।उन्होंने सारंगढ़ की जनता को यकीन दिलाया कि जिले में पुलिस महिला उत्पीड़न एव उनकी सुरक्षा के मद्दे नजर चलाये जा रहे सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में कोई कोताही नही बरतेगी।स्कूल कॉलेजो में जाकर छात्रों से पुलिस के महिला अधिकारी संवाद करेगी एव उनकी परेशानियों को समझकर उनका निराकरण करने का काम करेगी ।
छत्तीसगढ़ सरकार बेटियों को सशक्त और सुरक्षित करने के उद्देश्य से ‘हमर बेटी- हमर मान’ नाम के अभियान की शुरुआत करने जा रही है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा कि ‘हमर बेटी- हमर मान’ सिर्फ एक क्रांतिकारी अभियान ही नहीं बल्कि एक ऐसा कदम है जो हमारी बेटियों को आत्म सक्षम बनाएगा। हम सब एक साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

श्री कुकरेजा ने बताया की सीएम भूपेश बघेल के अनुसार बेटियां हमारा मान-सम्मान हैं। बेटियां प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। जिस समाज में बेटियां सुरक्षित हों, सशक्त हो रही हों, वह समाज निरंतर प्रगति करता है। ’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान के तहत राज्य पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन देंगी और उनसे संवाद करेंगी।

स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जाएगी –

अभियान के तहत गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं, युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जायेगी। ’हमर बेटी हमर मान’ हेल्पलाइन के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा, जिस पर बेटियां अपनी शिकायत, अपनी परेशानी, अपने साथ होने वाले किसी भी दुर्व्यवहार और अपराध की सूचना दर्ज करा पायेंगी। शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जायेगी।

महिला विवेचक करेंगी अपराधों की जांच

राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जायेगी। साथ ही ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाए यह सुनिश्चित करने का दायित्व आईजी रेंज को होगा। महिला सुरक्षा के लिए लांच किये जाने वाले एप्लिकेशन के संबंध में स्कूल-कॉलेजों में जाकर बताया जायेगा कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महिला सुरक्षा और महिलाओं का सम्मान बढ़ाने की दिशा में यह अभियान एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।

Recent Posts