फिल्मी खबर: राम नगरी अयोध्या में लॉन्च हुआ 50 फीट लंबा पोस्टर और ‘आदिपुरुष’ का टीजर, टीजर लॉन्च इवेंट से पहले राम जन्मभूमि पहुँची आदिपुरुष की टीम…

n42826486816647630107401bd0c766a573f06b7efb1dc04c9137187dff5aa7f45f2600ac2052279d42540b.jpg

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो गया है। नवरात्रि के अवसर पर और 2 अक्टूबर को ‘आदिपुरुष’ का भव्य आयोजन किया गया।

राम नगरी अयोध्या में लॉन्च हुआ 50 फीट लंबा पोस्टर और ‘आदिपुरुष’ का टीजर. सोशल मीडिया पर भी इसकी लोकप्रियता देखी जा रही है. प्रभास अपनी पूरी टीम के साथ अयोध्या पहुंचे और इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने। इस मौके पर आदिपुरुष की टीम ने अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट से पहले प्रभास, कृति सेनन और ओम राउत समेत उनकी पूरी आदिपुरुष टीम अयोध्या पहुंची और इस दौरान सभी ने राम लला के दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया. सभी ने तस्वीरें भी लीं। मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ का फर्स्ट लुक तो पहले ही दिखा दिया था, लेकिन इस बार इसने सरप्राइज टीजर दिया है। प्रभास का शानदार अवतार भी काफी आकर्षक है.

Recent Posts