ट्यूशन से लौटी छात्रा को अगवा कर बंधक बनाया,19 घंटे बाद छोड़कर भाग गए आरोपी,जांच शुरू….

n427950740166464163797713a606830acc214ecabb33ae16ede3ae1287893894121f5f549fae50928273b3.jpg

बिजली विभाग के कर्मचारी की नाबालिग बेटी को टयूशन से घर लौटते वक्त रास्ते में अगवा कर लिया गया। करीब 19 घंटे तक छात्रा को कमरे में बंधक बनाकर रखा गया।

बाद में पुलिस के डर से पीड़िता को दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास छोड़ दिया गया।

पीड़ित पक्ष ने इस मामले में 3 युवकों पर शक जाहिर कर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने 2 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना चल रही है। गाजियाबाद के साहिबाबाद थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है।

शालीमार गार्डन के पास एक कॉलोनी में 9वीं कक्षा की छात्रा सपरिवार रहती है। छात्रा के पिता बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं। घर के नजदीक वह टयूशन पढ़ते जाती है। शुक्रवार की रात करीब सवा 8 बजे छात्रा अचानक लापता हो गई। टयूशन से घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, मगर कोई सुराग नहीं मिल पाया।

तदुपरांत पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। छात्रा के पिता ने 3 युवकों पर शक जाहिर कर पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। इस बीच शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे पीड़िता को दिलशाद गार्डन बॉर्डर के पास छोड़ दिया गया। बाद में पता चला कि उसे अगवा कर लिया गया था।

अगवा कर दिल्ली में किसी स्थान पर रातभर कमरे में बंद कर रखा गया। पुलिस द्वारा छात्रा की खोजबीन करने की जानकारी मिलने पर आरोपियों ने उसे छोड़ दिया था। किसी राहगीर ने छात्रा की आप-बीती सुनकर उसके परिजनों को फोन कर इस बारे में बताया। वारदात के बाद से छात्रा काफी डरी-सहमी है।

उधर, पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। छात्रा के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts