क्राइम न्यूज़: जंगल लकड़ी लेने गई 18 वर्षीय युवती की नाला किनारे संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश, सहेलियों ने कहा….

IMG-20221001-WA0002.jpg

छत्तीसगढ़ के सीतापुर थाना अंर्तगत बंदना घुटरापार गांव की युवती जंगल लकड़ी लेने गई हुए थी दूसरे दिन नदी किनारे युवती की लाश मिली है । पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में
जुटी है।

पुलिस ने बताया कि बंदना घुटरापार निवासी 18 वर्षीय सिंकी पिता सीताराम 29 सितंबर को अपने चार सहेलियों के साथ घर के समीप जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गई थी। शाम करीब 4 बजे सभी सहेलियां लकड़ी लेकर अपने घर पहुंच है। सिंकी पीछे रह गई घर नही पहुचने पर परिजनों ने आसपास पता किया कही पता नही चलने पर थाना पहुंच सूचना दी। शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने नाला के पास युवती की लाश देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर युवती की लाश को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि युवकी की मौत पानी में डूबने से हुई होगी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।

Recent Posts