त्रैमासिक परीक्षा देकर घर लौट रहे तीन छात्रों को बस ने अपनी चपेट मे लिया, 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, 1 गभीर घायल….

त्रैमासिक परीक्षा देकर घर लौट रहे तीन छात्रों को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में जहां घटना स्थल पर ही दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक अन्य ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उक्त घटना दुर्ग जिले का है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी निवासी दीपक साहू , कोमल साहू और चंद्रशेखर साहू तीनों एक ही बाइक में सवार होकर धमधा शासकीय स्कूल में तिमाही परीक्षा देने गये थे। इस दौरान वे तीनों शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धमधा से 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा देकर शाम 5 बजे सभी एक ही बाइक में सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान नवागांव के पास बेमेतरा से दुर्ग आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्र को गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जानकरी परिजनों को दे दी है। साथ ही बस ड्रायवर को हिरासत में ले लिया गया। एक साथ तीन छात्रों की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड गई है, परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तीनो छात्र स्कूल से त्रैमासिक परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। तीनों छात्र एक ही बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे । इस दौरान तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना दुर्ग के धमधा थाना क्षेत्र की है। मृतक तीनों 12 वीं कक्षा के छात्र थे। और धमधा देवरी गांव के निवासी थे
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

