रायगढ़:65 लीटर चोरी की डीजल के साथ पकड़े गये 5 आरोपी जेल दाखिल…..

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त दौरान पकड़े गये डीजल चारों को आज जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है । चक्रधरनगर पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना मिला कि इंदिरा विहार के पास चार-पांच व्यक्ति एक बोलेरो वाहन में डीजल डब्बा, पाइप एवं तेलकूपी रखे हुए हैं तथा रोड में खड़े, डीजल चोरी के नियत से ट्रक, डंफर को ताक-झांक रहे हैं । थाना प्रभारी को सूचना देकर पुलिस की पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर संदिग्धोंक की गतिविधियों को दूर से देखें, संदेही बोलेरो वाहन में बैठे दिखे । तब पुलिस टीम घेराबंदी कर पांचो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया पूछताछ में अपना नाम राहुल कुशवाहा, भंवरलाल, उग्रसेन सेठ, उद्धव राठिया और जनकराम चौहान बताये जिनके वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन में प्लास्टिक जरकिन में रखा लगभग 65 लीटर डीजल, प्लास्टिक पाइप, तेलकूपी रखा हुआ था, कड़ाई से पूछताछ करने पर डीजल चोरी कर रखना स्वीकार किए जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन सीजी 16 सीएल 6718 एवं 50 लीटर क्षमता वाले चार नग प्लास्टिक के जरकिन में भरा हुआ 65 लीटर डीजल जुमला ₹3,06,500 का जप्त कर आरोपियों को चोरी के डीजल रखने के आरोप में इस्तगासा धारा41(1+4)CrPC/379,34 IPC के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, जहां आरोपियों का जेल वारंट जारी होने पर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है । थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेमप्रकाश सोन, आरक्षक चूड़ामणि गुप्ता, सुशील यादव शामिल थे ।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

