सारंगढ़: चारपहिया वाहन ने फिर एक मोटरसायकल चालक को कुचला, 3 दिन मे 3 दुर्घटना से सारंगढ़ दहशत मे…वाहन चालक ठोकर मारकर फ़रार !

IMG-20220924-WA0027.jpg

सारंगढ़: सारंगढ़ मे दुर्घटना के खबर से लोग अब सड़कों पर चलने से भी डरने लगे हैँ ! ना जाने कौन से चारपहिया वाहन उन्हे अपने चपेट मे ना ले? लोगों मे दहशत सारंगढ़ मे लगातार 3 दिन मे 3 सड़क दुर्घटना घटित होने से हुई है। सारंगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम टेंगनापाली के करीब और बाइक सवार बुजुर्ग को चारपहिया वाहन ने ठोकर मार यह गंभीर रूप से घायल कर दिया। और लापरवाहीपूर्वक मौके पर से फरार हो गया है बताया जा रहा है कि घायल बुजुर्ग ग्राम रेड़ा का निवासी है। चारपहिया वाहन के ठोकर मारने भी बुजुर्ग के सिर पर काफी गंभीर चोट आई हम। वही स्थानीय पत्रकार द्वारा 112 को फोन के माध्यम सूचना कर जिम्मेदारी का वहाँ किया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को 108 के माध्यम सारंगढ़ सामुदायिक केंद्र ले जाया गया है।

Recent Posts