प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का हो गया ऐलान! इस दिन किसानों के खाते में आएगी किसान निधि की 12वीं किस्त….

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आने वाली है। किसानों के खातों में इस बार कब पैसा आएगा इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें पिछली बार किसानों का पैसा अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही उनके खातों में आ गया था। इस बार अब तक ये किस्त किसानों के खातों में नहीं आया है। इस बीच इसे लेकर कहा जा रहा था कि किसानों के खातों में 12वीं किस्त अक्टूबर तक आएगी, लेकिन अब आपको ये जानकर खुशी होगी कि पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त इसी महीने यानी सितंबर में ही आ जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से 12वीं किस्त का पैसा 30 सितंबर तक खातों में आ सकता है। ऐसे में किस्त की रकम खातें में आने से पहले आप अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर लीजिए कि आपके खाते में यह पैसा आएगा या फिर नहीं।
सालाना 6 हजार देती है सरकार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये 6000 किसानों के खातों में 2-2 हजार की तीन किस्तों में दिए जातें हैं। सरकार की तरफ से पहले भी जानकारी दी गई कि इस बार बिना ई-केवाईसी पूरी हुए किस्त नहीं दी जाएगी।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

