सारंगढ़: सारंगढ़ की 2 लड़कियों जब नगरपालिका मे जम कर मचाया उत्पात? नगरपालिका प्लेसमेंट ऑपरेटर को अश्लील गाली गलौच कर जड़ा थप्पड़ ! समझाईश देने पर पुलिसकर्मी पर भी उठाया हाथ….

सारंगढ़: सारंगढ़ जिला निर्माण की खुशी के बीच हादसों ने रंग मे भंग डालने का काम किया है। अब जबकि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्वयं मुख्यालय मे विराजमान है ऐसे मे आम जनता को भी नियम और संविधानपूर्वक आचरण करना होगा। क्यूंकि पहले जिला प्रशासन मुख्यालय से दूरी थी सम्भवतः कसावट कम थी अब सारंगढ़ मे ही जिलाधिश और पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित है।
कल हाई वोल्टेज ड्रामा ने सारंगढ़ नगर मे मुख्य शुर्खियाँ बटोरी है, जहाँ 2 लड़कियों द्वारा कथित तौर पर नगरपालिका कार्यालय मे जमकर उत्पात मचाने और गाली गलौच के साथ कर्मचारी से मार पीट भी किया साथ ही समझाईस देने गये पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता किया है! जिसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई गयी है।
कर्मचारी द्वारा थाने मे शिकायत के अनुसार –
सारंगढ़ के देवांगन धर्मशाला वार्ड नं० 04 के निवासी जो की नगरपालिका मे प्लेसमेंट ऑपरेटर के पर कार्यरत है ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई है कि
दिनांक 21.09.2022 को करीबन 12:30 बजे दोपहर जब वो अपने कार्यालीन कार्य कर रहा था उसी दौरान वार्ड नंबर 07 जेलपारा निवासी दो लड़कियां ने कार्यालय आकर अपने पिता के निजी शौचालय के राशि के भुगतान के संबंध मे पूछने पर कर्मचारी द्वारा शासन से अभी तक शौचालय का पैसा नही आया हे आने पर भुगतान कहने कहकर बोला गया इतमे मे लड़कियों द्वारा गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ झापड़ से मारपीट कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया है साथ ही लड़कियों द्वारा रेप के झूठे केश मे फंसाने कि धमकी भी दी गयी है पीड़ित के अनुसार उक्त घटना को पीड़ित कर्मचारी के साथी गण और जनप्रतिनिधि लोग भी देखे और सुने हैँ। जिसकी लिखित आवेदन पीड़ित द्वारा थाने मे दिया गया है। जिस पर सारंगढ़ थाने मे 294,323,186,353,332,34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है | पीड़ित कि माने तो दोनो लड़कियों द्वारा पूर्व मे भी कार्यालय मे आकर इसी तरह धमकी के साथ गाली गलौज किया जाता है। जिसके कारण निकाय मे हमेशा भय का माहोल रहता है।
महिला आरक्षक ने भी दर्ज कराई एफ.आई.आर. –
नगरपालिका से सूचना मिलने पर मौक़े वारदात मे गयी महिला कर्मचारी से भी कानून के बिना भय खाए दोनो लड़कियों ने पुलिसकर्मी से भी गाली गलौच और हाथा पाई की !
महिला आरक्षक ने शिकायत मे लिखा है आज वो थाना सारंगढ में महिला आर0 के पद पर पदस्थ हैँ। आज दिनांक 21.09.2022 को नगरपालिका परीषद सारंगढ में जेल पारा दो लडकियो द्वारा कार्यालय अंदर में लडाई झगडा करने की सूचना मिलने पर हमराह सउनि लक्ष्मणुपरी गोस्वामी व आर0 800 ,923, 789, 763 के साथ रवाना हुई थी जो नगरपालिका परीषद में दोनो लडकियो को थाना चलो कहने पर उत्तेजित हो कर गाली गलौच किये गाली देने से मना करने पर दोनो लड़कियों द्वारा एक साथ मिल कर हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं शासकिय कार्य में बाधा उत्पन्न किये साथ ही जान से मारने की खुलेआम धमकी भी दिए जिसकी लिखित रिपोर्ट महिला आरक्षक द्वारा थाने मे की गयी है। रिपोर्ट थी सारंगढ़ थाने मे धारा 294,506,323,186,353,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

