सतनामी समाज को मजबूत बनाने के लिए 20 जिलों के समाजिक प्रमुख लोगों की बैठक सम्पन्न…

IMG-20220918-WA0106.jpg

रायपुर। प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 12 220 2136 264 के विशेष बैठक रायपुर में रखी गई थी। बैठक का मुख्य उद्देश्य था समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का है।
जिसमें मुख्य रुप से स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार और सामाजिक समस्याओं का निराकरण पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। अक्टूबर या नवंबर में एक महा सम्मेलन का आयोजन किया जाना है।

बैठक में प्रमुख रूप से

01- मुख्य अतिथि -माननीय श्री एसआर बारले जी पद्मश्री अवार्ड सम्मान प्राप्त एवं संरक्षक प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़।
02-विशेष अतिथि -सुश्री अमृता बारले जी मिनीमाता सम्मान प्राप्त।
03-अध्यक्षता -श्री बीएल कुर्रे जी प्रदेश अध्यक्ष के साथ,श्री उमा प्रसाद जोशी जी कोर कमेटी मेंबर,श्रीमती सुशीला जोशी जी समाज सेविका एवं जिला पंचायत सदस्य,श्री दिलीप दिवाकर जी प्रदेश सचिव, श्री मनोज टंडन जी अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष,डॉ. रमेश कुमार मनहर जी युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती उषा सोनवानी जी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष
श्रीमती शांति कोसरे प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य,
श्री लेखन टंडन जी मीडिया प्रभारी अध्यक्ष,श्रीमती शास्त्री सोनवानी जी
श्री दिनेश जांगड़े जी प्रदेश प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ,श्री अश्वनी टंडन जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,श्री राम कुमार भास्कर जी जिला अध्यक्ष बलोदा बाजार,श्रीमती भूपेश्वरी राय प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ,श्री गजेंद्र भारद्वाज जी राजनंदगांव,रेणुका भारद्वाज राजनांदगांव,श्री अमरनाथ खटकर जी कार्यकारी जिलाध्यक्ष बिलाईगढ़,श्री धर्मेंद्र बंजारे जी दुर्ग,श्री किंकर कुर्रे बिलाईगढ़ , श्री मोहर साय जी सरसिवा ,श्री राजकुमार जी
श्री मालिकराम लहरे जी,श्री प्रमोद चतुर्वेदी जी नवा.श्री गौतम गोयल जी,श्री सहदेव बंजारे जी अहिवारा
श्री अश्वनी डेहरिया अहिवारा,श्री गोपाल देसी लहरें ,श्री गोपाल देश लहरे जी,श्री दिलेश्वर गायकवाड जी
श्री उमेंद्र रात्रे जी,श्री लेख राम गेंड्रे जी
श्री कामेश्वर जांगड़े जी,श्री धरम बर्रे जी,श्री फालेश्वर कुर्रे जी,श्री मुकेश मारकंडे जी,श्री मंजीत सिंह निराला,श्री लक्ष्मी चंद्र जडेजा मुंगेली
श्री फूलचंद ओगरे मुंगेली,श्री बुधराम बारले जी इत्यादि प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे समाज की मजबूती एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आगामी माह में भव्य महासम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

जिसमें समाज के प्रमुख वरिष्ठ नागरिक समाज सेवक पदाधिकारी साथी गण महिलाएं प्रतिभावान छात्र छात्राएं समाजिक संस्कृति कलाकार समाज के प्रमुख समाज सेवक भंडारी साटीदार जिला महंत , राज महंत एवं समाज के अधिकारी कर्मचारी साथी गण । समाज के सभी वर्ग के नागरिक जनो का सम्मान एवं समाज में हो रहे सामाजिक समस्याओं का निराकरण , सामाजिक एकीकरण के लिए सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

सामाजिक शक्ति मजबूत किए बगैर राजनीतिक व आर्थिक शक्ति बनने का स्वप्न देखना निरर्थक है समाज को ज्यादा से ज्यादा संगठितऔर मजबूत बनाने की आवश्यकता है तनिक व्यक्तिगत स्वार्थ एवं पद लोलुपता के कारण अधिकांश समाज के साथी गण। समाज को अनेक भागों में बांटने का काम कर रहे हैं।।
अनेक भागों में बटे सामाजिक संगठनों को एक सूत्र में बांधे रखने का मिशन चलाया जाएगा सामाजिक मुहिम से जोड़ने का कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। मोर गांव मोर शहर मोर समाज मंच का शुभारंभ सभी जिलों के साथियों को एक सूत्र में बनाए रखने के लिए प्रारंभ किए जाएंगे
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में लगभग 20 जिलों से आए हुए पदाधिकारी साथी गणों ने अपने विचार रखे और समाज को मजबूती की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने की इच्छा जाहिर की गई। इस सामाजिक बैठक में पधारे हुए समस्त पदाधिकारी गण वरिष्ठ नागरिक युवाओं महिलाएं आप सभी का प्रदेश सतनामी समाज की ओर से हार्दिक अभिनंदन है स्वागत है।

Recent Posts