सारंगढ़ मे उत्साहपूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा जयंती….” निशा स्टील” में विश्वकर्मा जयंती पर लगाया भंडारा…

Screenshot_20220917-221328_Gallery.jpg

सारंगढ़ अंचल मे विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह पूजा पाठ और प्रसाद बांटे गये। वहीं
निशा स्टील सारंगढ़ में पूजा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया था जिसमें एक हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा निशा स्टील के द द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती में हवन व भंडारे का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता श्री हरी लाल यादव द्वारा की गई। श्री हरी लाल यादव ने बताया कि श्रमिकों और कारीगरों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर उत्साह का माहौल रहा। सुभाष मिस्त्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। यही वजह है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन उद्योगों और फैक्ट्रियों में मशीनों की पूजा की जाती है। विनोद धीमान ने कहा कि हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। विश्वकर्मा जयंती के माैके पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

सतीश यादव ने बताया कि अन्नकूट के दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठा कर बृज निवासियों की सहायता की थी। विश्वकर्मा भगवान विश्व के रचयिता है माैके पर निशा स्टील फर्म के मालिक श्री हरी लाल यादव उनके पुत्र सतीश यादव उनके पुत्र ईशान यादव कृष्णा यादव टीया चौहान कमल सिंह सिदार प्रतिमा देवी देवांगन हरीश संजय पप्पू श्रीनाथ गिरधारी छक्कन दुलार दुर्योधन अनिल दुकालू रामप्रसाद गिरी महाराज धीरज गौतम आशीष मौजूद रहे।

Recent Posts