सारंगढ़ बिग ब्रेकिंग: सारंगढ़ बिलाईगढ़ एसपी श्री राजेश कुकरेजा की संवेदनशीलता, एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन और पुलिस की तत्परता के फ्लस्वरूप गोपालपुर से बरामद हुवे दोनो गुमशुदा बच्चे…..

IMG-20220917-WA0311.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़। कोसीर थाने अनर्गत नया बस्ती के 2 बच्चों की गुमसुदगी की खबर से पुरा सारंगढ़ अंचल दहल गया था। एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने एसडीओपी प्रभात पटेल को तत्काल बच्चो की खोजबीन की जिम्मेदारी सौंपी। संवेदनशील एसडीओपी ने अपने अधीनस्थ थानेदारों को किसी भी कंडीशन भी बच्चो को तत्काल खोजबीन कर संबंधित माता पिता तक पहुंचाने की शर्त रखी। जिसपर सभी संबंधित थानेदारों ने चारों तरफ पुलिस और मुखबिर का जाल बिछा दिया। एसडीओपी प्रभात पटेल ने मीडिया को भी गुमसुदगी की जानकारी दी। मीडिया तंत्र ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुवे खबर कों फोटो सहित वायरल किया जिससे कम समय मे ही हज़ारों तक खबर आग की भाँती फैल गयी।
सारंगढ़ की जनता ने भी न्यूज़ को हाथो हाथ लिया और आज इस खबर को वायरल खबर बना दिया।
एसपी और एसडीओपी साहब स्वयं बच्चो को ढूढ़ने निकल पड़े।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो बच्चे सरसींवा गोपालपुर तक सायकल मे भटक कर चले गये थे एवं घर का पता भूलने के कारण काफी डरे सहमे प्रतीत हो रहे थे। जानकारी मिलते ही एसडीओपी और पुलिसकर्मियों ने पॉइंटेड स्थल पर पहुंच कर दोनो बच्चो को सकुशल उनके माता पिता तक पहुंचा दिया है।

बच्चो के माता पिता ने एसपी, एसडीओपी, थानाप्रभारी और पुलिस कर्मियों को लख लख बार धन्यवाद प्रदान किया है। माता पिता के आँखों मे खुशी के आँशु देखकर पुलिसकर्मियों के हृदय मे थकान के बदले आत्मसंतोष देखने मिल रहा है।

Recent Posts