सारंगढ़ बिलाईगढ़: सरिया और बरमकेला मे सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, खाइवालों की उडी रातों की नींद…बरमकेला मे 02 और सरिया मे 01 आरोपी गिरफ्तार…

जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ- बिलाईगढ़: जिले के संवेदनशील एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने नवनिर्मित जिले के अंदर अवैध शराब और सट्टे खाईवालों पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश सभी थानो मे दिए हैँ। एसडीओपी प्रभात पटेल के कुशल मार्गदर्शन से अब सारंगढ़ अनुभाग के सभी थानेदारो ने सट्टे पर अंकुश लगाने की कवयाद शुरु भी कर दी है।
पहला मामला सरिया का –
थाना सरिया क्षेत्र में सटोरियों के द्वारा रूपये पैसों में दांव लगवाकर सट॒टा खिलवाने की सुचना मिल रही थी जिस पर अंकुश लगाने

सरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.09.2022 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्री राजेश कुकरेजा) के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान् एस.डी.ओ.पी. महोदय सारंगढ़ (श्री प्रभात पटेल) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रमारी सरिया (किरण गुप्ता) के नेतृत्व में सरिया पुलिस स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के सट्टा संचालकों के काउंटरो में दबिश दिया गया जो इस दौरान कुछ सटोरियान पुलिस के आने की भनक लगते हीं भाग गये जो मौके पर आरोपी संजय नायक पिता शुकलाल नायक उम्र 26 वर्ष साकिन देवगांव थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ0ग0) का सट्टा खिलाते रंगे हाथ मिला जो उसके कब्जा से उसके पेश करने पर रूपये पैसों में दांव लगा सट्टा पट्टी, नगदी रकम 2370 रू0 एवं 01 केल्कुलेटर तथा 01 डाटपेन को जप्त कर उसके विरूद्ध थाना सरिया में अप?क0 191/2022 धारा 4 (क) सार्वजनिक झ्ुत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
दूसरा मामला बरमकेला का –
बरमकेला से दो सटोरिए खिरोद प्रसाद साहू एवं माधव यादव को सट्टा लिखते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं ,जिन पर सट्टा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है ,जब्ती रकम 45 सौ रुपए 20,000 की सट्टा पट्टी एवं कॉपी, पेन जप्त कर ,अपराध धारा 4:क सट्टा एक्ट की कारवाई किया गया।

जिला बनते ही इस कारवाई बड़े खाइवालों की उडी नींद –
अब तक रायगढ़ जिला मे बेखौफ़ होकर आपसी सेटिंग कर सरिया बरमकेला मे बीखौफ़ होकर सट्टा खिलाने वाले खाईवाल उक्त कार्रवाई से सकपका गये हैँ। क्यूंकि इस एकाएक कार्रवाई की उम्मीद उन्हे नही थी।
फिलहाल पकड़े गये आरोपी तो सट्टा पट्टी लिखने वाले एजेंट मात्र हैँ बड़ी मछली अभी भी जाल से बाहर खुले आम तैर रही हैँ जिनको पकडकर कानूनी फंदे मे लाना नितान्त आवश्यक है।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

