बदहाल सड़क को जल्द बनवाने ग्रामीणों ने किया चक्का जाम..प्रशासन की लापरवाही से आये दिन हो रही दुर्घटना से ग्रामीण खासे नाराज़…

IMG_20210715_111722.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ । घरघोड़ा से कुडुमकेला सड़क की की दुर्दशा की से छिपी नही है। बावजूद न तो अधिकारीयों को पड़ी है न ही क्षेत्र में खुद को बड़े नेता कहलाने वाले राजनेता ही ध्यान दे रहे हैं। सब तरफ से निराशा झेल रहे ग्रामीणों में आक्रोश धीरे धीरे फूटने लगा है। सड़क की मांग को लेकर टेरम में सभी ग्रामीणों के साथ प्रर्दशन जारी, बीच सड़क में बैठकर किया चक्काजाम, प्रसाशनिक अधिकारी मोके पर पहुच गये है। चर्चा चल रही है सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आदमन पर है..! तहसीलदार हितेश साहू पीडब्ल्यूडी एसडीओ गणेश शर्मा दे रहे है समझाइश, सड़क की स्वीकृति हो गई है उसके बावजूद भी सड़क नहीं बनने से नाराज हैं ग्रामीण.

Recent Posts