CG BREAKING : रिश्वत मांगने वाला पटवारी निलंबित, जमीन नामांकन के नाम पर मांगे थे पांच हजार, कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने की कार्यवाही…

IMG_20210714_133515.jpg

जगन्नाथ बैरागी

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का मामला सामने आया है। पटवारी के रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने निलंबन की कार्यवाही भी की है। पटवारी ने जमीन नामांकन के नाम पर किसानों से 5-5 हजार रुपये की रिश्वत मांगे थे।
किसानों द्वारा पूरी घटना का वीडियो बनाया गया है। जिसे सोशल मीडिया में खूब वायरल भी किया जा रहा है।

वायरल की की सत्यता की जांच कराने के बाद बलौदाजाबार कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रिश्वत लेने वाले पटवारी पर निलंबर की कार्यवाही को अंजाम दिया है। ताकि जिले भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचें।

बता दें कि कलेक्टर ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल पटवारी ने जमीन नामांकन के लिए किसानों से 5 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे। किसानों ने रिश्वत मांगते हुए पटवारी का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Recent Posts