बिग ब्रेकिंग सारंगढ़: कुू0० प्रियंका रात्रे के नाम से ग्राम बासीनबहरा में बनेगा स्वास्थ्य केन्द्र एवं पीड़ित के परिवार को मिलेगा उचित मुआवजा ! एसडीएम द्वारा लिखित आश्वासन उपरान्त शांत हुवे ग्रामीण और परिजन….मोनिका वर्मा ने लिखा कलेक्टर को कार्यालयीन पत्र…..

जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ़। सारंगढ़ से लगे ग्राम कोतरी के समीप ट्रक वाहन क्रमांक cg 04 jd 8444 ने एक नर्स को बेरहमी से कुचल दिया है। नर्स का नाम प्रियंका रात्रे पिता नारायण रात्रे ग्राम बासीन बहरा बताया जा रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था जिस पर सारंगढ़ से प्रशासनिक अमला ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने और कानूनी प्रक्रिया हेतु ग्रामीणों को समझाईश दी। परन्तु ग्रामीण 21 वर्षीय मृतिका कुमारी प्रियंका के मौत से बेहद आक्रोशित नजर आ रहे थे। ग्रामीणों ने कुू0० प्रियंका रात्रे के नाम से ग्राम बासीनबहरा तहसील सारंगढ़ में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने लिखित मे आश्वासन मांगा तो मौके की नजाकत को भापते हुवे संवेदनशील एसडीएम मोनिका वर्मा ने कलेक्टर सारंगढ़ को लिखित मे ग्रामीणों की मांग के बारे मे जानकारी दी। तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुवा।

एसडीएम मोनिका वर्मा ने लिखा कलेक्टर के नाम पत्र –

ग्राम कोतरी तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ0ग0) में 13.09.2022 को कु0 प्रियंका रात्रे उम्र 20, उप स्वास्थ्य केन्द्र रेड़ा का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। दुर्घटना होने के उपरांत मौके स्थल पर ग्रामीणों एवं परिवारजनो द्वारा चक्का जाम कर मांग किया जा रहा है कि कुू0० प्रियंका रात्रे के नाम से ग्राम बासीनबहरा तहसील सारंगढ़ में स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाए। परिजनो द्वारा मांग के संबंध में लिखित आश्वासन प्राप्त होने के उपरांत पार्थिव शरीर को उठाने एवं चक्का जाम समाप्त किये जाने के संबंध में अवगत कराया है। मृतिका का नाम कु0 प्रियंका रात्रे आ0 नारायण प्रसाद रात्रे निवासी बासीनबहरा तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं जन्मतिथि 01/01/1997 है।
अतएव उपरोक्तानुसार जानकारी महोदय की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु सादर सम्प्रेषित है।
अनियंत्रित रफ्तार ग्रामीणों के लिए बन रहा काल –

नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे आये दिन भारी वाहन चालकों की लापरवाही और बेलगाम रफ्तार की वजह से कोई न कोई निर्दोष ग्रामीण चपेट मे आ रहे हैँ जिस पर प्रशासन को अंकुश लगाने कठोरतम कार्रवाई की आवश्यकता है। एसपी श्री कुकरेजा को इस पर संज्ञान लेकर वृहद स्तर पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

