छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पहल से बिर्रा में नि शुल्क स्वास्थ शिविर में 58 मरीजों को नि: शुल्क दवा वितरण…..

बिर्रा -प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर का सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत विगत चार वर्षो से छतीसगढ शिक्षक संघ जांजगीर चाम्पा के सहयोग से प्रत्येक माह की द्वितीय रविवार को आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में दोपहर 11:00 बजे से 3:00 बजे शाम तक नि:शुल्क अस्थि ,न्यूरो एवं मधुमेह रोग जांच शिविर का आयोजन अनुभवी डॉक्टरों से किया जाता है । जिसमें आज 11 सितंबर को न्यूरो सर्जन डॉक्टर रजनीश पांडेय, डॉ रवि दुबे,शिव पटेल, चंद्रशेखर प्रजापति, जितेन्द्र साव, डॉ शुभम् शुक्ला उपस्थित रह कर मरीजों की जांच कर गरीब एवं आवश्यकता वाले रोगियों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।आज क्षेत्र के लगभग 58 मरीजों की जांच कर नि: शुल्क दवा वितरण किया गया। सर्वप्रथम पूजा अर्चना किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा आगंतुक चिकित्सकों का स्वागत किया गया।प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा समाज सेवा एवं गरीबों की सेवा की दृष्टिकोण से माह के प्रथम रविवार को अमरकण्टक में, द्वितीय रविवार को बिर्रा में तृतीय शनिवार को प्रथम हॉस्पिटल

बिलासपुर में शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया जाता है ।जरुरतमन्द मरीजों को इस शिविर तक पहुचा कर मानवता की सेवा कर रहे हैं ।इसके लिए छतीसगढ शिक्षक संघ के कार्यकर्ता मनोज तिवारी, बिर्रा,तोषण तिवारी केरा,भुवनेश्वर देवांगन चाम्पा,श्रवण थवाईत बिर्रा,हरीराम जायसवाल बम्हनीड़ीह, पंचराम तम्बोली करनौद, लखनलाल कश्यप, मल्दा,अमृत लाल पटेल,सिलादेही,रामकिशोर देवांगन,डॉ. उमेश दुबे बिर्रा,धन्यकुमार पाण्डेय चाम्पा,विजय थवाईत, प्रवीण तिवारी, नारायण साहू,एसपी सिदार सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिविर मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने किया।

- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

