इंडिया लीजेंड्स ओर दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से बीच होगी भिड़त…
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) आज (10 सितंबर) से शुरू हो रही है. पहले दिन इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) आमने-सामने हैं. भारतीय टीम में जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सिक्सर किंग युवराज और टर्बनेटर हरभजन सिंह समेत कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी जोंटी रोड्स, मखाया एंटीनी और लांस क्लूजनर जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे.
कब और कहां देखे यह मुकाबला?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह ओपनिंग मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज (10 सितंबर) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप भी देखी जा सकती है.
कैसा है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फॉर्मेट?
21 दिन तक चलने वाली इस सीरीज में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम लीग स्टेज में 5-5 मैच खेलेगी. इस तरह 10 से 27 सितंबर तक कुल 20 मैच खेले जाएंगे. शुरुआती 7 मैच कानपुर, अगले 5 मैच इंदौर, 6 मैच देहरादून और 2 मैच रायपुर में होंगे. यहां टॉप-4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी और इसके बाद फाइनल होगा. यह तीनों मैच भी रायपुर में ही खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इंडिया लीजेंड्स में शामिल हैं ये दिग्गज
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यू मिथुन, राजेश पंवार और राहुल शर्मा.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
