कोरबा मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद सांसद ज्योत्सना महंत पहुंची कोरबा…
कोरबा: कोरबा में मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत कोरबा पहुंची हैं.
मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया संक्षिप्त समारोह का आयोजन. इस आयोजन में स्थानीय कांग्रेसी विधायक पुरुषोत्तम कंवर और मोहित राम केरकेट्टा भी शामिल हुए हैं. मेडिकल कॉलेज का नाम ज्योत्सना महंत के ससुर और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के पिता स्वर्गीय डॉ. बिसाहू दास महंत के नाम पर रखा गया है. पिछले 2 साल से पेंच फंसे रहने के बाद अब जाकर मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली है. शनिवार को कोरबा पहुंची सांसद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाने का मेरा सपना पूरा हुआ. अब जब यहां के बच्चे डॉक्टरी की पढ़ाई करके निकलेंगे और वह क्षेत्रवासियों की सेवा करेंगे. तब यह कोरबा के बड़ी उपलब्धि होगी. बाहर से डॉक्टर कोरबा नहीं आ पाते थे. लेकिन जब यहीं के बच्चे डॉक्टर की पढ़ाई पूरी कर लेंगे तब हमारे पास डॉक्टरों की कमी नहीं होगी.
कोरबा में मनाई जा रही है खुशी: हाल ही में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी प्रेस वार्ता लेकर मेडिकल कॉलेज को बताया था बड़ी उपलब्धि कहा था. उनके प्रयासों से कोरबा को मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिली है. जिले के जश्न के लिए रिसॉर्ट में एक समारोह का भी आयोजन किया गया था. जिसमें कई सामाजिक संगठनों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का सम्मान किया था. जिसके बाद शनिवार को ज्योत्सना महंत मेडिकल कॉलेज पहुंची. और बताया कि मेहनत रंग लाई और मेडिकल कॉलेज की सौगात कोरबा को मिली है. इसलिए वह डीन और यहां के चिकित्सकों को धन्यवाद देने के लिए आईं हैं
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
