बरमकेला: स्कूटी मे कर रहा था महुआ शराब की तस्करी, थाना प्रभारी श्री लक्ष्मण पटेल के अनुभवी आँखों से नही बच सका 21 वर्षीय आरोपी….
जगन्नाथ बैरागी
बरमकेला: एसपी अभिषेक मीना के निर्देश और एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन कर बरमकेला थाना प्रभारी लक्ष्मण पटेल ने शराब तस्करों पे नकेल कसते हुवे ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। श्री पटेल के मुखबीर तंत्र और अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही से अवैध महुआ शराब निर्माता और तश्करों की रातों की उड़ सी गयी है। जिसके फलस्वरूप तस्कर पुराने तरीकों को छोड़ अब स्मार्ट तरीके अपनाने लगे हैँ। ताजा मामला आज दिनांक 9-9-2022 ग्राम डबरा का है। जहाँ गोकुल सिदार, पिता गोविंद राम सिदार, उम्र 21 2003, साकिन डभरा के द्वारा अवैध रूप से एकिटवा स्कूटी में पाउच बनाकर पुलिस के आँख मे धूल झोंककर शातिराना ढंग से शराब की तस्करी की जा रही थी। थाना प्रभारी श्री पटेल को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर युवक को रोककर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो युवक ने शराब तस्करी की बात स्वीकारी। युवक के स्कूटी के डिक्की से 40 पाउच महुआ शराब जप्त किया गया जिसे युवक बिक्री हेतु परिवहन कर रहा था। जिस पर अपराध क्रमांक 321 ,/2022 धारा 34(2) 59( क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही करते न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
