छत्तीसगढ़: आखिर बुज़ुर्ग का गला काटकर कटे सिर को हाथ मे पकड़कर क्यों गांव में घूमता रहा युवक…? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कांप उठेगा रूह..इतनी मामूली बात पर कर दी हत्या…! पढ़िए पूरी कहानी, पुलिस की जुबानी..

IMG_20210713_112552.jpg

जगन्नाथ बैरागी

गरियाबंद:- खेत मे पडोए का सुअर घुस गया तो एक युवक ने पड़ोसी बुजुर्ग का गला ही काट दिया। युवक यहीं नहीं रुका, उसने बुजुर्ग का कटा हुआ सर लेकर पूरा गांव घुमा। उसकी वीडियो किसी ने बनाकर जब वायरल किया तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि आरोपी के खेत में मृतक का सुअर घुस गया था।

पुलिस के अनुसार गरियाबंद जिले के घोटपानी निवासी माधव गोंड सूअर पालन करता है। उसके पालतू सूअर अक्सर पड़ोस में रहने वाले करण सिंह कुंजाम की बाड़ी और घर में घुस जाते थे। सुअर बाड़ी में लगी साग-सब्जियों को नुकसान पहुंचाता था। चूंकि सूअर के घर में आ जने कारण घर की बार-बार लिपाई करनी पड़ती थी, इस कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी माधव गोंड शाम करीब 4 बजे करण सिंह कुंजाम के घर पहुंचा और कुल्हाड़ी से उसके सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद आरोपी माधव उसके कटे सिर को लेकर और टंगिया कंधे पर रख गांव में घूमना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी को छुरा से करीब 5 किमी पहले सेमरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने और रात हो जाने के कारण पुलिस अभी पहुंची है और शव का पोस्टमॉर्टेम कराया जा रहा है।

Recent Posts