ग्राम पंचायत खुदुभाठा के सरपंच श्रीमती मीना खूंटे को पंचायत राज अधिनिय 1993 की धारा 40 के तहत अवचार के दोषी पाये जाने के कारण किया गया पद से पृथक…लक्ष्मीबाई कुर्रे ने की स्थानापन्न सरपंच पद भार ग्रहण….

माननीय न्यायालय अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग ,बिलासपुर के अपील प्रकरण क्रमांक-42अ-89/2021- पक्षकार श्रीमती लक्ष्मी बाई कुर्रे एवं 4 अन्य,बनाम श्रीमती मीना खूंटे पति दिलीप कुमार खूंटे सरपंच दो अन्य ग्राम पंचायत खुदुभाठा में पारित आदेश दिनांक 22.08.के परिपालन में इस न्यायालय से दिनांक 06.09.2022 को श्रीमती मीना खूंटे सरपंच ग्राम पंचायत खुदुभाठा को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार के दोषी पाये जाने के कारण पद से पृथक किया गया है । ग्राम पंचायत खुदुभाठा के सरपंच के पद रिक्त होने की सुचना तथा पारित आदेशानुसार श्रीमती पंकजनी चौहान के विरूद्ध कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय अपर आयुक्त बिलासपुर के आदेश, सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को किया आदेश।

स्थानापन्न सरपंच पद भार ग्रहण किये लक्ष्मीबाई कमल देव कुर्रे…..
ग्राम पंचायत खुडूभाठा में सरपंच पद भार ग्रहण पंचायत भवन में गाँव के लोगों ,पंच व सचिव के उपस्थिति में आज लक्ष्मीबाई कुर्रे सरपंच पद भार ग्रहण किया आपको बता दें नया सरपंच के पद भार में आने से पूरे पंचायत जश्न मना रहे है गाँव मे घर घर नया स्थानापन्न सरपंच को लेकर फूलों से स्वागत किये, वही खुडूभाठा पंचायत के आश्रित ग्राम बरतुंगा में भी जश्न व मांदर झांझ के साथ सरपंच का स्वागत किया गया।।

- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

