क्राइम टईम्स: खदान मे नहाने गयी थी महिला भी मिला खून से लथपथ लाश, गले मे धारदार हथियार के निशान….
बलौदाबाजार। खदान मे नहाने गयी थी महिला का आज दोपहर खून से लथपथ लाश मिलने की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम करमनडीह निवासी महिला चमेली टंडन आज दोपहर गांव में ही स्थित खदान में नहाने गई थी। कई घंटे बाद उसके घर नही लौटने पर जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो खदान के पास उसकी खून से लथपथ लाश मिली।
मृतका महिला के गले में किसी धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान पाये गए हैं। इस घटना की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही एक युवक की इस निर्मम हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है और घटना के बाद से वह गांव से फरार हो गया है। घटना को अंजाम देकर फरार होनें वाले युवक के पकड़े जाने के बाद भी इस हत्याकांड के मामले का खुलासा हो सकता है।
इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान है, लिहाजा पुलिस इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
