मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवीन जिला सक्ती का 9 सितंबर को करेंगे शुभारंभ…

मुद्दतो बाद आया ऐसा ऐतिहासिक पल जिसका इंतजार वर्षाें से था सक्ती के रहवासियों को
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का होगा उद्घाटन
मनोज अग्रवाल
जैजैपुर/ 09 सितंबर को प्रदेश के 33 वें राजस्व जिले के रूप में शुभारंभ होने जा रहे नवगठित शक्ति जिले की तैयारियों को लेकर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता जोर-शोर से जुटे हुए हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के 9 सितंबर को जहां जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है, तो वहीं शक्ति शहर में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान पूरे यात्रा मार्ग को आकर्षक ढंग से सुसज्जित करने की तैयारियों में भी कांग्रेस पार्टी जुटी हुई है, तो वहीं जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री के रोड शो एवं कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को भव्य रूप देने में लगा हुआ है, तथा जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, शक्ति जिले की ओएसडी सुश्री नूपुर राशि पन्ना, जांजगीर-चांपा जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,शक्ति जिले के पुलिस ओएसडी एम आर अहिरे एवं

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस श्रीमती रैना जमील के मार्गदर्शन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वही शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस संगठन की भी 7 सितंबर को दोपहर स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विस्तार पूर्वक प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अन्य नेताओं के शक्ति आगमन पर जोरदार स्वागत करने एवं इस अवसर को ऐतिहासिक यादगार बनाने पर भी कार्ययोजना बनाई गई, साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन पर जहां विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा भी उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा तो वहीं पूरे यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वागत स्थल भी बनाए गए हैं, जहां मुख्यमंत्री जी रोड शो के दौरान उतरकर अभिवादन स्वीकार करेंगे

मुद्दतो बाद ऐसा ऐतिहासिक पल आने वाला है, जिसका इंतजार वर्षाें से सक्ती के रहवासियों को था,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती में नवीन जिला सक्ती का शुभारंभ कार्यक्रम होगा। 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदलेगा और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती नये जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवीन जिले सक्ती के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शुभारंभ अवसर पर उनके द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन, आमसभा, रोड शो आदि में शामिल होंगे,इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, गृह जेल लोक निर्माण, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा नारायण चंदेल, सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा गुहाराम अजगल्ले, सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण और विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, विधायक जैजैपुर केशव प्रसाद चंद्रा, विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे, अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर-चांपा श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री डॉ महंत रामसुन्दर दास, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड रामकुमार पटेल, अध्यक्ष नगर पलिका परिषद सक्ती श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती राजेश राठौर, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर श्रीमती रोशनी कुलदीप चंद्रा, संरपच ग्राम पंचायत जेठा श्रीमती चंपा देवी और सरपंच ग्राम पंचायत सकरेली श्रीमती ममता हुलासराम खुंटे की गरिमामय उपस्थिति में नवीन जिला शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा

- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

