उत्कृष्ट पीएलसी के लिए डॉ उमेश दुबे को मिला सम्मान

IMG-20220906-WA0011.jpg

बिर्रा -5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़गड़ी बम्हनीडीह में आयोजित विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में श्रीमती आराध्या राहुल कुमार एसडीएम चाम्पा,कमल कपूर बंजारे बीईओ बम्हनीडीह,हिमांशु मिश्रा,श्रीमती दीपिका रोज किंडो,श्रीमती रत्ना थवाईत, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,हीरेन्द्र बेहार बीआरसी द्वारा उत्कृष्ट पीएलसी के लिए सम्मानित किया गया।उत्कृष्ट पीएलसी के लिए सम्मानित होने पर पीएलसी प्रभारी सेमरिया डॉ उमेश दुबे ने अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए प्राप्त सम्मान को सेमरिया संकुल/पीएलसी सदस्य के सभी शिक्षकों को समर्पित करते हुए कहा है कि “यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नही है बल्कि संकुल के सभी शिक्षकों का सम्मान है जिन्होंने अनवरत दृढ़ इच्छा सक्ति,लगन व समर्पण भाव से शैक्षिक व अकादमिक गतिविधियों को अग्रणी रखकर अपने कर्तब्यों का सम्यक निर्वहन कर रहे है।

Recent Posts