पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत की जीत मे अहम भूमिका निभाने वाला जाबांज योद्धा एशिया कप से बाहर, जानिए वजह….

IMG-20220903-WA0004.jpg

नईदिल्ली। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को तगड़ झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह अक्षर पटेल को जगह मिली है।

जानकारी के अनुसार रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए है और उनकी जगह अक्षर पटेल को दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि जडेजा ने पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। जडेजा को दाएं पैर के घुटने में चोट लगी है, जिससे वह हाल के वक्त में परेशान रहे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की समस्या खड़ी हो गई है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को हराने के बाद एशिया काप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहां उसका मुकाबला श्रीलंका और आफगानिस्तान से होना है। बता दें कि रविंद्र जडेजा शानदार लय में थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो ओवर में 11 रन दिए थे और बल्ले में 29 गेंद में 35 रन की अहम पारी खेली थी।

Recent Posts