रायगढ़: दहेज लोभियों ने मांग पुरी ना करने पर रख लिए 3 साल के बेटे को, ससुराल वालो ने समाजिक निर्णय को भी किया दरकिनार, महिला ने एसपी से की शिकायत….

रायगढ़। थाना तमनार अंतर्गत निवासरत महिला (उम्र 23 साल) द्वारा उसके पति, सास ससुर, फुफू सास एवं ससुराल के अन्य 02 व्यक्ति पर दहेज के नाम पर गाली, गलौच मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करने वालों पर कार्रवाई के लिये पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया । शिकायत पत्र जांच के लिये थाना लैलूंगा भेजा गया । शिकायत पत्र जांचकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, थाना लैलूंगा द्वारा आवेदिका उसके मायकेवालों पूछताछछ बयान लेकर जांच किया गया । महिला बताई कि 4 साल पहले हिन्दू रिति रिवाज के साथ तमनार से शादी होकर लैलूंगा के इस गांव शादी होकर आयी है, इसका एक पुत्र तीन वर्ष का है | ससुराल पक्ष वाले दहेज के नाम पर गाली गलौच लडाई झगडा एवं मारपीट करके तीन वर्षीय पुत्र को छीन कर रख लिये । सामाजिक बैठक भी हुआ पर ससुरालवाले उनकी भी बात नहीं सुन रहे । तब पुलिस कार्रवाई के लिये पुलिस अधीक्षक को आवेदन दी । शिकायत जांच उपरांत दिनांक 30.08.2022 को थाना लैलूंगा में महिला के पति, सास ससुर, फुफू सास सहित अन्य 02 पर प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

