रायगढ़: सरपंचों की 13 सूत्रीय मांग वाजिब…सरपंचों के धरने को लेकर ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया….

IMG-20220831-WA0006.jpg

रायगढ़। सरकार की वादाखिलाफी को लेकर धरने में बैठे सरपंचों की 13 सूत्रीय मांगों को वाजिब बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओपी चौधरी ने बघेल | सरकार की नीतियों को जमकर कोसा।

ओपी ने कहा छग में सभी वर्ग के लोग किसी न किसी वजह से आपको सरकार के खिलाफ धरने में बैठने पर मजबूर है। सरपंच साथियों को भी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने में बैठने में मजबूर होना पड़ा है। पंचायती राज व्यवस्था को प्रशासनिक ढांचे की रीढ़ बताते हुए प्रदेश प्रवक्ता ओपी चौधरी ने कहा कि जब ग्राम पंचायतों से जुड़े सरपंच ही धरने में बैठने लगे तो पूरे प्रदेश का आलम क्‍या होगा ? ओपी ने स्मरण दिलाते हुए कहा कि सरपंचों की 13 सूत्रीय मांगो को भूपेश सरकार ने सत्ता में आने क पहले पूरा करने का वादा किया था। लेकिन सत्ता मिलते ही सरपंचों को वाजिब मांगो को भुला दिया गया। सभी पंचायतों में विकास शून्यता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कुछ कार्य हो भी रहे है तो उन कार्यों में य् सत्ता से जुड़े ठेकेदार हावी हो गए है। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भारत सरकार द्वारा आबंटित 15 वे वित्त की राशि के , उपयोग में मनमानी करने का आरोप लंगाया। भूपेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में 4. दबाव डालकर इस मद से होने वाले कार्यों की बजाय अपने मनमर्जी से कार्यों पर व्यय करने हेतु बाध्य किया जा रहा जबकि इस मद से मिलने वाली राशि हर पंचायत स्वेच्छा – से उपयोग हेतु स्वतंत्र है। ओपी चौधरी सरपंचों द्वारा की जा रही मांगों का उल्लेख कर रहे थे। सरपंचों की 13 सूत्रीय मांगो के साथ आपी ने एक मांग जोड़ते हुए कहा कि नक्सली हिंसा व हमले में मारे जाने वाले सरपंच साथी को बोस लाख रूपए का मुआवजा मृतक के परिवार जन से जुड़े एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। पंचायत से जुड़े साथियों को धरने में बैठने से विकास कार्य प्रभावित होने कौ आंशका जताते हुए आपी चौधरी ने कहा कि भूपेश सरकार जल्द ही इन मांगों को पूरा करे।

Recent Posts