सारंगढ़: भाजपा के लिए आगामी चुनाव मे तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैँ हरिनाथ खूंटे ! सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में युवा नेता हरिनाथ खुंटे का मज़बूत दावेदारी…..

रायगढ़/ चुनाव के लिहाज़ से देखा जाए तो प्रदेश में विधानसभा के लिए अभी काफ़ी समय बचा हुआ है किंतु राजनीतिक पार्टियाँ अपनी जड़े मजबूत करने में लग गयी है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा नया प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष घोषित किए जाने के बाद भाजपा की चुनावी सरगर्मी और तेज़ी से बढ़ने लगी है। इन्ही सभी उठापटक का असर विधानसभा क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। सारंगढ़ विधान सभा अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट से भारतीय जनता पार्टी के युवा हस्ताक्षर हरिनाथ खुंटे ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बता दे की हरिनाथ खुंटे सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व श्री भैयाराम खुंटे के सुपुत्र है साथ ही क्षेत्र में सक्रिय और आक्रामक छवि के नेता है तथा पेशे से अधिवक्ता श्री खुंटे भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है पूर्व में जनपद पंचायत सदस्य भी रहे है।
यह भी बात दे की सारंगढ़ विधानसभा में श्री खुंटे का दीवाल लेखन भी शुरू हो गया है, तथा मतदान केंद्रो में सतत कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रहे है।
विदित हो की नगर पालिका चुनाव में बुरी तरह हार के बाद सारंगढ़ क्षेत्र में भाजपा काफ़ी कमजोर नज़र आ रही थी, कोई भी नेता सामने आकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत नही कर पा रहा था ऐसी स्थिति में युवा नेता हरिनाथ खुंटे जिस दमदारी के साथ तैयारी में लगे है उसको देखकर कार्यकर्ताओं में बेतहाशा उत्साह देखने को मिल रहा है, ख़ासकर युवाओं में हरिनाथ खुंटे को प्रत्याशी के रूप देखने के लिए युवाओं में अलग प्रकार का ही जोश देखा जा रहा है। ग़ौरतलब हो कि सारंगढ़ नया ज़िला बनने के बाद मिशन 2023 फ़तह करना भाजपा के लिए आसान नही होगा। ज़िला बनने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी जोश उफान पर है ऐसी हालात में कांग्रेस को टक्कर देने के लिए भाजपा कड़ी मेहनत करना पड़ेगा। किंतु जिस प्रकार युवा नेता हरिनाथ खुंटे ताल ठोक कर मज़बूती के साथ विधानसभा की तैयारी में खड़े हुए उसको देखकर निश्चित ही भाजपा कार्यकर्ता ऊर्जा से लबरेज़ है उसको देखकर यह कहा जा सकता है भाजपा हरिनाथ खुंटे को प्रत्याशी घोषित करती है तो कांग्रेस पार्टी के लिए सारंगढ़ में मुसीबत आ सकती है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

