रायगढ़: रथ मेला देखकर आ रही महिला से 3 मनचलों ने किया रास्ता रोककर गंदी बात, करने लगे हवसपूर्वक छेड़खानी, फिर……

IMG-20220822-WA0001.jpg

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर धरमजयगढ़ पुलिस छेड़खानी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों द्वारा मेला देखकर घर लौट रही महिला से छेड़खानी किया गया था, महिला के द्वारा रिपोर्ट करने पर पुलिस की कार्रवाई से बचने अपने घरों से फरार हो गये थे, तीनों को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा द्वारा अपने स्टाफ के साथ धरमजयगढ़, लैलूंगा और घरघोड़ा क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिन्हें रिमांड पर पेश किया गया है ।

पीड़िता कल दिनांक 20 अगस्त 2022 को थाना धरमजयगढ़ में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि दिनांक 12 जुलाई 2022 को अपने देवर और बच्चों के साथ नजदीक गांव सास के घर गए थे, उसी रोज देवर और बच्चों के साथ रथ मेला देखने गये, मेला देखकर वापस घर लौटते समय रात्रि करीब 1.30 बजे रास्ते में 3 व्यक्ति श्याम यादव, हरिराम यादव और विकास यादव रास्ता रोककर अश्लील बातें कहकर छेड़खानी करने लगे, देवर बीच-बचाव किया तो उसे धक्का-मुक्की मारपीट किए उनकी गंदी हरकतें देखकर बच्चे रोने लगे। तब तीनों छोड़कर भागे। लोकलाज के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पीड़ित महिला द्वाराआरोपियों पर कार्यवाही के लिए रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर थाना धरमजयगढ़ में आरोपियों के विरुद्ध रास्ता रोककर छेड़खानी, मारपीट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

तीनों आरोपी अलग-अलग थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनके फरार होने की अंदेशा पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उपनिरीक्षक नंद लाल पैकरा तत्काल हमराह स्टाफ के साथ आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना हुये और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपियों को धारा 341, 354, 294, 323, 506, 34 IPC में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा JMFC धरमजयगढ़ के न्यायालय पेश किया गया है।

Recent Posts