घास के खातिर गयी जान: चाचा ने नाबालिक के साथ मिलकर भतीजे की कर दी हत्या! पत्नी के सामने पति की निर्मम हत्या…..

IMG-20220822-WA0002.jpg

खेत की मेढ़ में घास डालने को लेकर हुए विवाद में चाचा ने अपने भतीजे की उसकी पत्नी के सामने ही हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित वहां से भाग निकले। महिला ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद गांव में घेराबंदी कर नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना मुंगेली जिले के पथरिया थाना अंतर्गत गंगद्वारी गांव की है। पथरिया थाना क्षेत्र के गंगद्वारी में रहने वाली रमेश्वरी राजपूत ने घटना की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने पति धन्नूलाल राजपूत के साथ गांव के नौलखा खार स्थित पैतृक खेत में निंदाई के लिए गई थी। वह अपने पति के साथ काम करते हुए खेत के मेढ़ में घास को डाल रहे थे। इसी दौरान धन्नू का चाचा डोमन राजपूत अपने पिता भगवंता राजपूत और एक नाबालिग के साथ वहां पहुंचा। उन्होंने मेढ़ में घास डालने को लेकर धन्नूलाल से विवाद किया। इसका विरोध करने पर उन्होंने टंगिया, सब्बल और चाकू से धन्नू पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला अपने पति को बचाने शोर मचाने लगी। हमलावरों ने पत्नी के सामने ही धन्नू के सीने और सिर में कई वार किए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले से घबराई महिला ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। गांव के लोग मौके पर पहुंचते इससे पहले ही आरोपित वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पूछताछ कर आरोपित को भगवंता राजपूत, डोमन राजपूत और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पथरिया सीएम मालाकार, केपी जायसवाल, चंद्रकुमार ध्रुव, रवि डाहिरे, धर्मेंद्र यादव, विरेंद्र खुटे, अभिजीत सिंह, राजीव पटेल शामिल रहे।

Recent Posts