सरिया: जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत माने जाने वाले ग्राम में बंद पड़ा है आंगनबाड़ी केंद्र व राशन दुकान! नही मिल पा रहा नन्हें-मुन्ने बच्चों को आंगनबाड़ी का लाभ…..

IMG-20220821-WA0026.jpg

रायगढ़। जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त ग्राम सांकरा में वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र एवं पीडीएस की दुकान बंद पड़े हैं, जिसके कारण नन्हें-मुन्ने बच्चों को आंगनबाड़ी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं पीडीएस की दुकान भी अन्यत्र संचालित है। इन दोनों शासकीय भवन तक पहुंच मार्ग भी ठीक ढंग से व्यवस्था नहीं होने का कारण भी बताया जा रहा है, हालांकि ग्राम पंचायत सांकरा की लचर कार्यप्रणाली का नतीजा है कि यहां आंगनबाड़ी एवं पीडीएस की भवन उपेक्षित पड़ा है। गांव के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से शीघ्र उचित कार्यवाही की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सांकरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 जब से प्रारंभ हुआ है। कुछ ही दिन ठीक ढंग से संचालित हुआ है। इसके बाद से उक्त भवन पर आंगनबाड़ी की कक्षाएं संचालित नहीं होती है। इसी तरह की दशा पीडीएस दुकान की भी है। उक्त दोनों दुकान पास पास होने पर दोनों संस्था तक पहुंच मार्ग नहीं है पंचायत की घोर लापरवाही को नागरिक इसका कारण मान रहे हैं।
ग्राम के जागरूक नागरिक एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष लिंगेश्वर भोई ने संबंधित विभा के उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि वर्षों से उपेक्षित पडे शासकीय भवन आंगनबाड़ी तथा पीडीएस की दुकान संचालित किया जाए। उक्त दोनों दुकान सामने शासकीय भूमि है तथा खरपतवार से भरे पड़े हैं , जिसके कारण दोनों संस्थ में उचित पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण समस्या बनी

Recent Posts