भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट से हराया, संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ वल्ड रिकॉर्ड,जिम्बाब्वे में ऐसे करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर…

भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. अब सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. दूसरे वनडे में भारत के लिए विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
संजू जिम्बाब्वे में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी भारतीय विकेटकीपर ऐसा नहीं कर सका. संजू ने दूसरे वनडे में 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 43 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. सैमसन ने इस मैच में 110.26 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए.
जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 38.1 ओवरों में ऑल आउट होने तक 161 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 8 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया. सिराज ने एक मेडन ओवर भी निकाला. प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को भी एक-एक विकेट मिला.
जिम्बाब्वे के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 25.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सैमसन के साथ-साथ शिखर धवन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 21 गेंदों में 33 रन बनाए. धवन की इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. शुभमन गिल ने 34 ओवरों में 33 रन बनाए.दीपक हु्ड्डा ने 25 रनों का योगदान दिया.
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

