रायगढ़: बरमकेला में पदस्थ तहसीलदार श्री अनुज कुमार पटेल का हुआ ट्रांसफर.. रायगढ़ कलेक्टर ने 3 तहसीलदारों का किया तबादला…..

IMG-20220422-WA0006.jpg

रायगढ़/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने तीन तहसीलदारों के कार्यभार में फेरबदल किया है। जिसके तहत घरघोडा के तहसीलदार श्री सिद्धार्थ अनंत अब बरमकेला के तहसीलदार होंगे। वहीं बरमकेला में पदस्थ तहसीलदार श्री अनुज कुमार पटेल को तमनार तथा तमनार के तहसीलदार श्री विद्याभूषण साव को घरघोड़ा का तहसीलदार बनाया गया है।

Recent Posts