Breaking news:-NTPC प्लांट में हुवा ब्लास्ट, धमाके से उड़ गई पेंट हाउस की छत…

IMG_20210708_132936.jpg

जगन्नाथ बैरागी

बिलासपुर /सीपत -जानकारी के मुताबिक, प्लांट के 500 मेगावाट की यूनिट-5 में देर रात काम चल रहा था। इस दौरान बुधवार की रात 11 बजे उसकी दूसरी इकाई में शिफ्ट चेंज ओवर के समय ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि, पेंट हाउस की छत तक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टूट कर नीचे गिर गई। इधर धमाके की वजह से प्लांट में 500 मेगावाट की यूनिट ठप होने से उत्पादन भी बाधित रहा। फिलहाल प्लांट में काम कर रहे सभी कर्मचारी सुरक्षित है और क्षतिग्रस्त छत को मरम्मत करने का काम जारी है। ब्लास्ट के कारण प्लांट में 500 मेगावाट की यूनिट ठप होने से उत्पादन भी बाधित हो गया है। घटना से जनरेशन का भी बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होने के कारण कोई जन हानि की खबर नहीं है। इसके बावजूद NTPC प्रबंधन मामले को दबाने में लग गया है।

Recent Posts