बिर्रा की सुप्रसिद्ध लोकगायिका फूलबाई खुंटे हुई सम्मानित…

IMG-20220812-WA0010.jpg

बिर्रा –कला क्षेत्र में मा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के हाथों संजयनगर बिर्रा की लोकगायिका श्रीमती फूलबाई खूंटे का सम्मान किया गया।विगत दिनों मिनीमाता की 50 वीं स्मृतिदिवस के अवसर पर शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी छ. ग.के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिसमें संजय नगर बिर्रा से फूलबाई खुंटे जी को कला के क्षेत्र में पूरे छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट लोकगायिका का सम्मान मिला। सम्मान समारोह में उन्हें शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

श्रीमती फूलबाई खुंटे लगातार 5 वर्षो से अपने गीतों के माध्यम से बाबा जी के संदेशों को जन-जन तक प्रचार प्रसार कर रही है। उनके इस सम्मान से बिर्रा एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Recent Posts