कार्यालय परिसर में कार्यालय के ही कर्मचारी खेल रहे थे जुआ,मोहर्रम की छुट्टी का फायदा उठाकर कर रहे थे ये काम ! खबर मिलते ही पुलिस ने दी मौके पर देकर…

कार्यालय परिसर में कार्यालय के ही कर्मचारी खेल रहे थे जुआ,मोहर्रम की छुट्टी का फायदा उठाकर कर रहे थे ये काम….
जनपद पंचायत मुरार कार्यालय परिसर में कार्यालय के ही कर्मचारी जुआ खेलने में व्यस्त थे। मोहर्रम के दिन छुट्टी होने की वजह से कर्मचारियों ने सरकारी कार्यालय को ही जुए का अड्डा बना लिया था।सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों ने जीत हार की बाजी लगाना शुरू कर दिया। पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, फिर क्या था जुआ खेल रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी।

पंचायत मुरार कार्यालय के परिसर में जुआ खेला जा रहा था। इस कार्यालय के ही तकरीबन 9 कर्मचारी कार्यालय परिसर में जुआ खेलने में मशगूल थे। कर्मचारी हार जीत का दांव लगा रहे थे। पूरी महफिल जमी हुई थी। सभी कर्मचारी जुआ खेलने में व्यस्थ थे।
मोहर्रम की छुट्टी का उठाया फायदा
मोहर्रम के दिन सभी शासकीय कार्यालयों की छुट्टी थी और इसी बात का फायदा जनपद पंचायत मुरार कार्यालय के कर्मचारियों ने उठाया। छुट्टी का दिन होने की वजह से कार्यालय तो बंद था, लेकिन कर्मचारियों ने इस बंद कार्यालय को जुए के अड्डे में तब्दील कर दिया और जनपद पंचायत मुरार कार्यालय के परिसर में जुए की महफिल सजा ली।

खबर मिलते ही पुलिस ने दी मौके पर दबिश
जुए की खबर मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस अलर्ट हो गई। थाटीपुर थाना पुलिस की एक टीम ने जनपद पंचायत मुरार कार्यालय पर जाकर दबिश दी। पुलिस ने देखा कि वहां जुआरी बड़े आराम से जुआ खेलने में व्यस्त थे। पुलिस उस वक्त और भी हैरान रह गई जब उन्हें पता चला कि जुआ खेलने वाले कोई और नहीं बल्कि जनपद पंचायत मुरार कार्यालय के ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं।
जुआरियों से जब्त हुए नगद रुपए और वाहन
थाटीपुर थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों से ₹22000 नगद जप्त किए हैं। इसके अलावा एक कार, दो बाइक और एक स्कूटर भी थाटीपुर थाना पुलिस ने जुआरियों से बरामद किया है। इसके अलावा एक ताश की गड्डी भी जुआरियों से मिली है। थाटीपुर थाना पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये हैं पकड़े गए जुआरियों के नाम
जनपद पंचायत मुरार कार्यालय के परिसर से जिन कर्मचारियों को पुलिस ने पकड़ा है वे सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी है। इनके नाम जय सिंह परमार, रामरतन बघेल, वीरेन्द्र सिंह, रमेश चंद्र, हरिशंकर बाथम, राजाराम, महेश कुमार जाटव, संतोष एवं एक अन्य कर्मचारी शामिल है।

- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

