रायगढ़: विश्व हिंदू परिषद की बैठक सम्पन्न, जिला प्रखंड व खंड के दायित्व की हुई घोषणा….

रायगढ़ । विश्व हिंदू परिषद रायगढ़ विभाग की योजना बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई जिसमें सभी नगरों व प्रखंडों तथा खंड स्तर तक कि कार्यकारिणी पूर्ण करने हेतु चर्चा की गई तथा आगामी 6 माह के कार्यक्रमों एवं सेवाकार्यों की रूपरेखा तैयार की गयी । बैठक में केंद्र तथा प्रांत में हुई योजना बैठकों की जानकारी प्रदान की गई तथा रायगढ़ विभाग में विगत 6 माह में किये गए कार्यों का विवरण व समीक्षा किया गया । उपरोक्त बैठक में कुछ नए दायित्व तथा कुछ दायित्व परिवर्तन कर संगठन के कार्य विस्तार को मंजूरी दी गई जो इस प्रकार है, विभाग संयोजक – विनय दुबे, जिला सह प्रचार प्रमुख – दीपक शोभवानी, दुर्गेश पाण्डेय-जिला सह सेवा प्रमुख,अरोमा दुबे-नगर संयोजिका दुर्गावहिनी, खुलेश्वर साहू- नगर सह मंत्री, व रायगढ़ प्रखंड से सुमित यादव – कार्यकारणी सदस्य, जाम गांव खण्ड से रूपम चौहान – मंत्री, कमल शर्मा – सयोंजय, मुन्ना बाग – सह संयोजक, सुबध चौहान – गौ रक्षा प्रमुख ।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य श्री आचार्य राकेश जी (संचालक, गुरुकुल आश्रम तुरंगा) ,श्री प्रतीश बाजपेयी(विभाग मंत्री रायगढ़ विभाग) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमे उन्होंने बताया की श्री राम जी के आदर्श मार्ग पर चलते हुए हर संगठन की शक्ति का मंत्र फूंका गया और धर्मातरण के विषय में समाज को जागरूक करने की अपील की और साथ ही हमारे जो भाई बहन धर्म परिवर्तित कर चुके हैं उन्हें वापस सनातन धर्म लाने के बारे में प्रेरणा दी ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

