अघोषित बिजली कटौती को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा केड़ार मंडल द्वारा एसडीएम के नाम पर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

IMG-20220810-WA0018.jpg

सारंगढ़ -: केड़ार क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से अघोषित बिजली कटौती के कारण क्षेत्र के लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा केड़ार मंडल द्वारा आज एसडीएम के नाम पर नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया गया एवं समस्या के समाधान नही होने पर धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने के लिए युवा मोर्चा बाध्य होगा जिससे जिसको नायब तहसीलदार द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया। जिसमे राजा गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, दीपक साहू मंडल अध्यक्ष, सूरज गुप्ता महामंत्री युवा मोर्चा सारंगढ़ नगर मंडल, खिलेश साहू महामंत्री, अनुज जायसवाल मंत्री,
समीर चौहान, सूरज साहू, ओमप्रकाश, गजानंद, बंशी, जितेश्वर, प्रमोद, झगेन्द्र, देवकुमार जाटवर आईटी सेल संयोजक, ईश्वर साहू महामंत्री,प्रमोद यादव उपस्थित रहे।

Recent Posts