छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा आयोजित “नि:शुल्क अस्थि ,न्यूरो एवं मधुमेह रोग जांच शिविर” सामाजिक सरोकार नेक पहल का 25 वां शिविर 14 को…

IMG-20220809-WA0016.jpg

बिर्रा -आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का रजत जयंती शिविर (25 वां ) का आयोजन आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से माननीय केशव चंद्रा जी (विधायक जैजैपुर) के मुख्य आतिथ्य , गगन जयपुरिया (सभापति जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा) की अध्यक्षता तथा टी आर भारद्वाज (एसडीएम बिलासपुर) के विशिष्ट आतिथ्य में प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर के संचालक डॉ रजनीश पांडेय एवं चिकित्सकों को उनके अनवरत सेवा का अभिनंदन किया जावेगा । ज्ञात हो कि प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर का सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत व छतीसगढ शिक्षक संघ जांजगीर चाम्पा के सहयोग से प्रत्येक माह की द्वितीय रविवार को आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में दोपहर 11:00 बजे से 3:00 बजे शाम तक नि:शुल्क अस्थि ,न्यूरो एवं मधुमेह रोग जांच शिविर का आयोजन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाता है। जिसमें न्यूरो सर्जन डॉ. रजनीश पांडेय ,हृदय रोग एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के धर ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शान्तनु गुप्ता ,सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अम्बिकेश पाण्डेय एवं डॉ. लक्ष्मीनारायण मिश्रा उपस्थित रह कर मरीजों की जांच कर गरीब एवं आवश्यकता वाले रोगियों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण करते आ रहे है । प्रथम हॉस्पिटल द्वारा समाज सेवा एवं गरीबो की सेवा की दृष्टिकोण से माह के प्रथम रविवार को अमरकण्टक में द्वितीय रविवार को बिर्रा में तृतीय शनिवार को प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर में शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया जाता है ।जरुरतमंद मरीजों को इस शिविर तक पहुंचाकर मानवता की सेवा कीजिए ।इसके लिए छतीसगढ शिक्षक संघ के कार्यकर्ता मनोज तिवारी बिर्रा ,तोषण तिवारी केरा, भुवनेश्वर देवांगन चाम्पा,श्रवण थवाईत बिर्रा ,हरीराम जायसवाल बम्हनीडीह, पंचराम तम्बोली करनोद, लखन कश्यप मलदा ,अमृत लाल पटेल सिलादेही ,राम किशोर देवांगन ,डॉ. उमेश दुबे बिर्रा, धन्यकुमार पाण्डेय चाम्पा से सम्पर्क कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है । उक्ताशय की जानकारी शिविर मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी बिर्रा ने दी है।

Recent Posts