डॉ. प्रकाश मिश्रा और जस्टिस प्रशांत मिश्रा की माताश्री श्रीमती नलिनी मिश्रा की अस्थि पवित्र पोरथ धाम महानदी मे विसर्जित….
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ . प्रकाश मिश्रा व जस्टिस प्रशांत मिश्रा की माता श्रीमती नलिनी मिश्रा बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। शहर के चांदमारी सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। जिनका अस्थि विसर्जन असजद चित्रोत्पला गंगा कहे जाने वाली महानदी पर पवित्र पोरत धाम मे किया गया।
उनके निधन से उत्कल समाज में शोक की लहर है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने श्रीमती नलिनी मिश्रा के निधन पर शोक जताया है और ट्वीट कर लिखा था .. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रायगढ़ निवासी जस्टिस प्रशांत मिश्रा एवं डॉ. प्रकाश मिश्रा की पूज्य माता के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे।
श्रीमती नलिनी मिश्रा (85 वर्ष) का निधन 2 अगस्त की रात्रि 10.30 को निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार की सुबह 8.30 बजे चक्रधर नगर चौक स्थित निवास से निकाली गई। वे पारिवारिक जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करने वाली मृदुभाषी, व्यवहारकुशल, धर्मपरायण महिला थीं। अपने पीछे वे तीन पुत्रों , छः पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गई। अस्थि विसर्जन संस्कार मे उनके पुत्र परिवारिक सदस्यों के अलावा थाना प्रभारी कमलकिशोर पटेल उपस्थित रहे।



- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
