छत्तीसगढ़: लव के लिए कुछ भी करेगा! प्रेमिका के लिए चोर बन गया युवक, प्रेमिका को सैर कराने चुरा लिया स्कूटी…..
मोहब्बत में लोग न जाने क्या-क्या कर जाते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका के लिए चोर तक बन गया. जिले के चारामा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को सैर कराने के लिए स्कूटी चुरा लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि यह चोरी उसने कहीं औऱ नहीं अपने ही रिश्तेदार घर में कर डाली. यही नहीं उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उस स्कूटी का रंग भी बदलवा दिया.
दरअसल मामला जिले के चारामा थानांतर्गत ग्राम करिहा का है. करीब 12 दिन पहले एक नाबालिग ने अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी को अंजाम देकर स्कूटी को आंर्खीहरा के जंगल में छिपाकर रखा था.
ग्राम करिहा के उमेंद्र राम धुरव (45) ने चोरी की शिकायत 21 जुलाई को पुलिस थाने में की थी. पुलिस ने मामले की जांच में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें चंद्रप्रकाश देवांगन को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. वहीं 17 वर्षीय नाबालिग को जांच प्रक्रिया में लिया गया है. इसके अलावा आरोपियों के पास से स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी प्रेमिका को सैर कराने के लिए अपने ही रिश्तेदार के घर से स्कूटी चोरी कर ली और उसे स्प्रे पेंट करा लिया था. 20 दुलाई को ग्राम करिहा के निवासी उमेंद्र राम ध्रुव (45) ने घर से स्कूटी चोरी होने की शिकायत चारामा थाने में दर्ज कराई थी.
इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान पता चला कि उनका एक रिश्तेदार भी दो दिन से लापता है. जब उसे तलाश कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने मामले का खुलासा किया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
