रायगढ़: रायगढ़ पुलिस की मुस्तैदी से ट्रक छोड़कर भागा मवेशी तस्कर जशपुर से गिरफ्तार…

रायगढ़ । घरघोड़ा पुलिस द्वारा फरार मवेशी तस्कर को जशपुर जिले के लोदाम थानाक्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है । घरघोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 26-27/07/2022 की रात्रि मुखबिर सूचना पर बायपास रोड़, बैहामुडा में *ट्रक क्रमांक सीजी 14 एम.क्यू.- 5867* को पकड़ा गया था । ट्रक का ड्राइवर पुलिस नाकेबंदी को दूर से देख कर ट्रक को खड़ी कर ट्रक से उतर कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । पुलिस टीम ट्रक के डाला अंदर बगैर दाना पानी *31 नग मवेशी की कीमत करीब ₹93,000* को मुक्त कराकर बैहामुड़ा गठान समिति के सदस्यों को अस्थाई सुपर्दनामे पर दिया गया है । घटना के संबंध में ट्रक वाहन चालक के विरुद्ध थाना घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ कृषि पशुपालन संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6,10 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दरमियान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज जप्त वाहन के पंजीकृत स्वामी का पता लगाया गया । वाहन सद्दाम कुरैशी निवासी लोहरदगा (झारखंड) के नाम पर पंजीकृत होना पता चलने पर उसके निवास लोहरदगा पता किया गया जिसके टांगरटोली लोदाम जिला जशपुर में छिपे होने की जानकारी मिलने पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम जशपुर रवाना किया गया, पुलिस टीम सुनियोजित तरीके से आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जो घटना दिनांक को स्वयं वाहन चलाना बताया । आरोपी से वाहन की चाबी व आरसी बुक को गवाहों के समक्ष जब्ती कर *आरोपी सद्दाम कुरेशी पिता मुकीम कुरैशी उम्र 32 वर्ष निवासी बांग्ला रोड मस्जिद के पास लोहरदगा थाना और जिला लोहरदगा (झारखंड) वर्तमान निवास मुफीद अंसारी साईं टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छत्तीसगढ़)* को पशुक्रूरता के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

