छत्तीसगढ़: ब्लैकमेलर लड़की गिरफ्तार! यौन शोषण के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफतार, धमकी देकर 2 लाख वसूल चुकी थी लड़की….

कोरबा। जिले के कोतवाली पुलिस ने यौन शोषण के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि युवती ने रिपोर्ट करने की धमकी देकर 2 लाख रूपए तक वसूल चुकी है, वहीं 1 लाख रूपए की और मांग कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मुकेश प्रसाद महतो ने थाना में शिकायत किया था कि आरोपिया इंदु उर्फ इंदिरा चंद्रा नामक युवती से दोनांे के सहमति से प्रेम संबंध था। बाद में इंदु उर्फ इंदिरा चंद्रा से विवाद हो गया इसके बाद इंदु चंद्रा उर्फ इंदिरा चंद्रा ने मुकेश महतो को यौन शौषण के मामले में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपए की मांग की। जब मुकेश ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपिया ने थाना में शिकायत कर दी। जिससे मुकेश महतो ने जेल जाने के भय से इंदु चंद्रा से बात कर कुल 2 लाख 30 हजार देने पर केस वापस लेने पर समझौता हो गया।
तब इंदु चंद्रा शपथ पत्र बनवा कर अपना रिपोर्ट वापस ले ली। जिसके बाद मुकेश महतो के खिलाफ शिकायत कर और रकम की मांग की। चौकी रामपुर में इंदु चंद्रा उर्फ इंदिरा चंद्रा के रिपोर्ट पर मुकेश महतो के खिलाफ धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज किया जा रहा था किंतु इंदु चंद्रा के द्वारा एफआईआर पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया। जिससे मुकेश के खिलाफ अपराध क़ायम नहीं हुआ। जिसके बाद इंदु चंद्रा पुनः शपथ पत्र पेश कर शिकायत वापस ले ली। प्रार्थी मुकेश महतो ने इंदू चंद्रा से रकम लेनदेन के संबंध में किए गए बातचीत का ऑडियो क्लिप एवं रकम देते समय का बनाया हुआ वीडियो क्लिप पेश किया गया। जिससे पुलिस ने आरोपिया इंदु चंद्रा के खिलाफ धारा 384 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

