रायगढ़: फूड इंस्पेक्टर, सूबेदार, हॉस्टल अधीक्षक या बाल विकास में सुपरवाइजर सभी नौकरी का अलग अलग रेट था तय! पुलिस ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले एक ठग को पकड़ा….

रायगढ़ । थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में नावापारा छाल निवासी सनद कुमार सिंह उसकी बेटी को फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर चन्द्रनगर चक्रधरनगर रायगढ़ निवासी अनंत राम सिदार द्वारा 3,50,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ आरोपी के घर जाकर छापेमारी किया गया और तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । थाने में अपराध के संबंध में अनंत सिदार से पूछताछ करने पर करीब 6 माह पहले रिपोर्टकर्ता सहित कई और लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर रूपये लेना स्वीकार किया जिसे खर्च कर देना बताया, आरोपी को पुन: उसके घर ले जाकर उसके घर की विधिवत तालशी ली गई, जहां दो कागज मिले जिसे 13 लोगों के नाम और उनसे लिये गये रूपयों का हिसाब लिखा हुआ है जिसे जप्त किया गया है ।
पुलिस टीम शिकायतकर्ता/पीड़ित प्रार्थी सनद कुमार सिंह सिदार से पूछताछ कर अन्य पीड़ित, गवाहों का पता लगाया गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि आरोपी अनंत कुमार सिदार द्वारा जनवरी 2022 में दिलीप पटनायक एवं धनुर्जय के समक्ष होटल जानकी में सनद कुमार की बेटी को फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के लिए ₹3,50,000 लिया । रामलाल रत्नाकर निवासी नवापारा छाल ने भी अपनी बेटी की नौकरी के लिए आरोपी अनंत सिदार को ₹1,00,000 दिया था । गंगाराम खुंटे निवासी धमनी हसौद जिला जांजगीर चाम्पा ने अपनी पत्नी की नौकरी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर में लगाने के लिए अनंत सिदार को ₹1,40,000 दिया गया था , जिनकी कहीं नौकरी नहीं लगी और उन्हें पैसा वापस करने के नाम पर टालमटोल करने के बाद अब अनंत कुमार धमकी दे रहा था।
*आरोपी अनंत राम सिदार पिता घुराउराम सिदार उम्र 60 वर्ष निवासी केलो विहार चंद्रनगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़* अपने मेमोरेंडम बयान में बताया कि वह लोगों को पुलिस विभाग में सूबेदार, हॉस्टल अधीक्षक एवं बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने के लिए प्रार्थी व अन्य लोगों से अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी होना और सभी विभागों में अच्छी जान पहचान बताकर धोखा देना लिया था जबकि न वह क्राईमब्रांच अधिकारी है और न ही उसकी मंत्रालय या कहीं किसी आफिस में पहचान । आरोपी अनंत कुमार सिदार को धोखाधड़ी (धारा 419,420 IPC) के अपराध में गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.07.2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाये जाने पर उन पर भी विधि सम्मत कार्यवाही किया जावेगा । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया, उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की अहम भूमिका रही है ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

