रायगढ़: नही रुक रहा गौ तस्करी! क्रूरता पूर्वक पिकअप वाहन में मवेशी भरकर बूचड़खाने के लिए जा रहे पशु तस्कर गिरफ्तार….

रायगढ़ । दिनांक 31/07/2022 को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कलमी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जा रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । पिकअप के डाला अंदर बगैर दाना पानी 10 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक रखा गया था, पिकअप वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम *शमशेर अली पिता शफीक शाह उम्र 34 वर्ष सा0 टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ.ग.)* का रहने वाला बताया और वाहन के डाला में रखे दस नग मवेशी को चपले से *पिकअप क्रमांक JH-01-BD 9031* में लोड कर *अपने साथी बिलाला खान और इजहार खान दोनों निवासी टांगरटोली* के साथ मिलकर मवेशियों को जशपुर, झारखण्ड ले जाना बताया । आरोपी पिकअप चालक उनके दो साथियों को पुलिस की घेराबंदी के पहले पुलिया के पास वाहन से उतरकर भाग जाना बताया । तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में *धारा छत्तसगढ़ कृषि परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशुक्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11* पंजीबद्ध कर आरोपी शमशेर अली के कब्जे से 10 नग मवेशी और एक सफेद रंग का पीकप क्र0 JH-01-BD-9031 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

